अम्बेडकर नगर
सकरा दक्षिण:- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आम नागरिक होने के नाते सबके दुःख-सुख में साथ देने वाले सर्व समाज के हित की बात करने वाले भारत माँ के चहेते सकरा दक्षिण के अवधेश प्रताप सिंह “सोनू सिंह” ने सभी मित्रों शुभ चिंतकों देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने कहा कि ॐ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाया हुआ है। भगवान शिव ही सबके दुःखो का नाश करने वाले हैं। उन्होंने कहा भगवान शिव जी की भक्ति में ही सबका कल्याण है।
In