चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनके घर पर पुलिस की पाबंदी लगाए जाने तथा भ्रमण न करने को लेकर वार्ता की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अस्वस्थ किया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगाई जा रही है न की , किसी प्रकार के कारण वश ।बताते चलें कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा किसान आंदोलन में गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद इनके द्वारा कार्यक्रम का ऐलान किया जा रहा था जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें उनके ही आवास पर पुलिस फोर्स भेज कर नजरबंद कर दिया जाता था जिससे तंग आकर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पुलिस अधीक्षक से स्वयं इस मामले में मिलकर वार्ता की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि केवल यह सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया था और किसी कारणवश नहीं, इसके बाद फिर क्या था मनोज सिंह डब्लू ने 13 दिसंबर को निराश्रित ,विधवा तथा विकलांग जनों को कंबल वितरण करने के कार्यक्रम का सैयदराजा के रामलीला मैदान में 1:00 बजे से करने की घोषणा कर दी है ।
अब देखना है कि इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन किस नजरिए से देखती है क्योंकि सपा द्वारा 14 दिसंबर को आंदोलन की चेतावनी दी गई है । कहीं ना कहीं मनोज सिंह अपने मकसद पूर्ण करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की घोषणा तो नहीं कर रहे हैं, जोकि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती का सबक ना बन जाए।
साजु थोमस, के मास न्यूज़, चन्दौली