पुलिस में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर जौनपुर से रिटायर हो रहे निरीक्षक व उप निरीक्षक कोअपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा माला पहनाकर वअंग वस्त्र देकर किया विदा।

0
49

जौनपुर

आज दिनांक- 30.09.2022 को उत्तर प्रेदश पुलिस में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर जौनपुर से रिटायर हो रहे 01 निरीक्षक गोपनीय,01 उ0नि0,01 महिला उ0नि0 व 02 फालवर को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर डा0 संजय कुमार द्वारा फूल माला पहनाकर,अंग वस्त्र आदि देकर विदा किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।*
रिटायर होने वाले अधिकारी/कर्माचारीगण का नाम
1. निरीक्षक गोपनीय श्री हरिभान पाण्डेय
2. उ0नि0 श्री सुरेश राम
3. महिला उ0नि0 श्रीमति प्रेमशीला राय
4. फालवर श्री सुवाष गौड
5. फालवर श्री मगरु राम

 

 

In