लालगंज /आजमगढ़ ,लालगंज ब्लाक के अंतर्गत उबारपुर पुर अमानगंज में आंगनबाड़ी केंद्र पर विभिन्न प्रकार के पुष्टाहार की पूर्ति किया जाता है आप लोग देख सकते हैं आंगनवाड़ी केंद्र है या जानवरों जैसा घर लोगों का कहना है कि महीने में एक बार लोग आतीं हैं और ब्लैक बोर्ड पर लिखा गया है कि लाभार्थी रेसिपी प्रति लाभार्थी प्रतिमाह मात्रा में मिलता है6मांह से3 वर्ष के बच्चे और 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे व लाभार्थी एवं धात्री गर्भवती महिला को मिलता है
वहां जांच करने के बाद पता चलता है कि कई सालों से पुष्टाहार की सामग्री नहीं दी जाती है ।
पत्रकार गोसाई की बाजार खास रिपोर्ट
In