मुंबई:एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में तलब किया है. टाइम्स नाउ में प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, रिया को एनसीबी के सामने पेश होने के लिए 6 सितंबर, रविवार को बुलाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि यह शुक्रवार को उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के भी इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य मामले की जांच के सिलसिले में एक अदालत ने शनिवार को शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया.