Domestic Flight:फिर शुरू हो सकती है घरेलू उड़ाने,जानिए क्या है बदलाव?

0
124

नई दिल्ली :घरेलू उड़ाने Air India,Air Asia,and Indigo लोग बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द घरेलू उड़ानें शुरू हों. पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि 19 मई से कई उड़ानें शुरू हो सकती हैं. इसके मद्देनजर कपंनियों ने कई अहम फैसले लेने शुरू कर दिए हैं.देश में लॉकडाउन के बाद वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिर शुरू होने पर चालक दल के सदस्यों की पोशाक में बदलाव होगा. वे गाउन, मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनेंगे.