शिवसेना सरकार को सत्ता से हठाने तक चैन से नहीं बैठूँगा-बोले पूर्व CM देवेंद्र फड़णवीस

0
116

मुंबई :महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि वे जब तक मौजूदा गठबंधन सरकार को सत्ता से नहीं हटा देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए रविवार को राज्य की महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की तुलना बाबरी मस्जिद ढांचे से करने की कोशिश की. फड़णवसी ने कहा कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटा नहीं देते. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना का मतलब मुंबई, महाराष्ट्र या हिंदुत्व नहीं है. साथ ही कहा कि कोई भी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं कर सकता, लेकिन वह शहर को भ्रष्टाचार और गलत कार्यों से मुक्त करना चाहते हैं. फडणवीस यहां गोरेगांव में भाजपा के उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हिंदी भाषी महासंकल्प सभा ​​को संबोधित कर रहे थे. फडणवीस की सभा की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुई।गौरतलब है कि शहर में एक दिन पहले आयोजित हुई रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने फडणवीस और भाजपा पर निशाना साधा था. मुंबई सहित राज्य के कई अन्य नगर निकायों के लिए चुनाव इस साल प्रस्तावित हैं. फडणवीस ने ठाकरे की रैली को लाफ्टर शो करार देते हुए कहा कि अपने शासन के दौरान इस आदमी ने ढाई साल में राज्य के विकास, प्रगति और लोगों के कल्याण के बारे में कभी बात नहीं की. भाजपा नेता ने कहा कि केवल शेरों की तस्वीरें क्लिक करने से कोई शेर नहीं बन जाता. अब केवल एक ही शेर है- नरेंद्र मोदी. फडणवीस ने कहा कि जब तक मैं आपकी सत्ता के बाबरी ढांचे को गिरा नहीं देता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा

In