Newdelhi:देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी कर दी है. दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की नई दरें 12 मई 2020 से लागू होंगी. एसबीआई ने 3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटा दी है. देश के सबसे बड़े बैंक ने बयान जारी कर कहा कि सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए हम 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती कर रहें हैं.
SBI की नई एफडी दरें (SBI New FD Rates May 2020)
वर्तमान में SBI 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. जबकि 46 दिन से 179 दिन के लिए यह 4.5 फीसदी और 180 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए यह 5 फीसदी है.
1 साल से 10 साल के बीच मैच्योरे होने वाले डिपॉजिट्स पर बैंक 5.7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. सभी अवधि वाले एफडी पर यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंब यानी 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देता है.
SBI के FD रेट्स जो 12 मई से लागू होंगे
>> 7 से 45 दिन – 3.3%
>> 46 से 179 दिन – 4.3%
>> 180 से 210 दिन – 4.8%
>> 211 से दिन लेकर 1 साल तक – 4.8%
>> 1 से 2 साल तक – 5.5%
>> 2 से 3 साल तक – 5.5%
>> 3 से 5 साल तक – 5.7%
>> 5 से 10 साल तक – 5.7%