श्री श्री 1008 श्री महंत अर्जुन पूरी महाराज जी (जूना अखाड़ा) की मूर्ति का अनावरण किया गया

0
242

नसीरपुर/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नसीरपुर में स्थित कुटिया में आज दिनांक 10.10.2022 को श्री श्री 1008 श्री महंत अर्जुन पुरी महाराज जी की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में उपस्थित होकर अर्जुन पुरी महाराज की शोभा यात्रा को आस-पास के गांवों में घुमायी, गई उसके उपरांत मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं अनावरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज, लवकुश पूरी नसीरपुर कुटी के महंत, एवं महेश पुरी कुटी संरक्षक के साथ विशाल सिंह (चंचल) विधान परिषद सदस्य गाजीपुर, अरुण सिंह पूर्व चेयरमैन एवं जिला सहकारिता गाजीपुर, बेदी राम विधायक जखनियां, रामजन्म सिंह पूर्व सचिव, अवधेश भारतीय समाज सेवी मनिहारी, राकेश सिंह (अंशु) प्रधान संघ अध्यक्ष मनिहारी, पंकज दुबे, अजय सिंह, ज्ञानेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान हंसराजपुर, सकलदीप गुप्ता (पंतू गुप्ता) ग्राम प्रधान नसीरपुर, कर्मवीर सिंह, संदीप सिंह, पंचम सिंह, राजेश जयसवाल आलोक सिंह, अवधेश नारायण सिंह, लालजी सिंह ओमप्रकाश सिंह, रतन सिंह ज्ञानेंद्र सिंह, रामजन्म सिंह, अनिल सिंह, डिंपू सिंह, गोपाल पांडे, अनिल पांडे, कृष्णानंद तिवारी, शिव शंकर दुबे, के साथ-साथ आसपास के गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा,
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज,
गाजीपुर

In