लखनऊ। सपा नेताओ द्वारा JEE NEET की परीक्षा को रोकवाने के लिए लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम करन निर्मल प्रदेश समेत दर्जनों नेता राजभवन ज्ञापन देने जा रहे थे। पुलिस इन नेताओं को वहाँ जाने से मना किया लेकिन यह नही माने और राजभवन जाने की जिद पर अड़े रहे। रोकने के बावजूद नही रुक रहे थे तभी पुलिस ने सभी नेताओं के ऊपर जमकर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया। जिससे डॉ रामकरन निर्मल समेत कई घायल हो गए।।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451
In