लखनऊ :सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत Mohan Bhagwat के चित्र के साथ प्रचारित हो रहे ”नए संविधान” ‘New Indian Constitution’ के दस्तावेज पर आरएसएस ने यहां कहा कि ऐसे दस्तावेज से उसका कोई लेना देना नहीं है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ Rashtriya Swayamsevak Sangh ने ऑन लाइन प्रसारित हो रही पीडीएफ बुकलेट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है, जिससे न्यू इंडिया का संविधान बताते हुए शेयर किया जा रहा है, जिसमें मोहन भागवत की फोटो है.
आरएसएस नेता श्रीधर गाडगे ने यहां कहा कि यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि संघ भारत के संविधान के प्रति पूरी आस्था रखता है और आरएसएस ने कोई नया संविधान ‘New Indian Constitution’ प्रस्तावित नहीं किया है.