महाराष्ट्र मंत्रियों के चयन को लेकर,कांग्रेस खेमे में असंतोष

0
33

मुंबई :महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद, कांग्रेस खेमे से असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं. कम से कम एक वरिष्ठ नेता ने यह उम्मीद जतायी कि पार्टी उन वफादारों की भावनाओं का ध्यान रखेगी, जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि वे अवसर के हकदार थे. सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार में कुल 36 मंत्रियों को शामिल किया गया. शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तारा था.

कांग्रेस से अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और सुनील केदार जैसे वरिष्ठ 10 नेताओं को नयी सरकार में जगह मिली है. हालांकि, कुछ खास नेताओं को मंत्रियों के रूप में चुना जाना राज्य कांग्रेस इकाई के एक खेमे को कुछ रास नहीं आया. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को विधायकों असलम शेख और विश्वजीत कदम की निष्ठा पर सवाल उठाए जिन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. शेख ने कैबिनेट मंत्री, जबकि कदम ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. पार्टी नेता ने कहा कि शेख और कदम दोनों इस साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कथित तौर पर भाजपा में शामिल होने के इच्छुक थे. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की थी. शेख को भाजपा द्वारा टिकट देने का भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जिसके चलते शेख को वापस कांग्रेस में ही रहना पड़ा.