महाराष्ट्र में कोरोना की महामारी 1233 नए मामले, 10 हज़ार से अधिक मरीज़

0
88

मुंबई :महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे में यहां पर 1233 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 651 लोगों की जान जा चुकी है. यहां पर कोरोना के कुल 16758 केस हो गए हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. यहां पर 10714 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई में अब तक 412 लोग दम तोड़ चुके हैं. यहां पर 24 घंटे में 769 नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना का शिकार बन रहे हैं. बुधवार को ही मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात 14 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही यहां के 26 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले इसी थाने के 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें