आज़मगढ़/फरिहा देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान पर पड़ा छापा फरिहा क्षेत्र में चोरी से सराब बिकने की खबर मिलने पर आबकारी निरीक्षक रमेश यादव और प्रधान अधिकारी अर्जुन सिंह और थाना प्रभारी निजामाबाद दिनेश कुमार सिंह कांस्टेबल अनिल सिंह ने आज करीब 2:45 बजे फरिहा चौक पर स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान पर छापेमारी कर स्टॉक मिलाया इसके पहले जो स्टॉक मिलाकर गए थे उसके हिसाब से स्टॉक बराबर मिला आबकारी निरीक्षक ने तालाबंदी के दौरान शराब की दुकानों में चोरी होने के कारण दुकान के बाहर एक आदमी को सोने के लिए कहा