आजमगढ़/निजामाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम असीलपुर में रास्ता का विवाद को लेकर कई वर्षों से चल विवाद को संज्ञान में लेते हुए मौके का निरीक्षण करने पहुंचे निजामाबाद उप जिला अधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर मौके पर दोनों लोगों को कहा कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें प्यारेलाल की कई वर्षों से बनी हुई दीवाल नाले से साढे तीन फुट छोड़कर बनाई गई है डेढ़ फुट नाले की दूरी है 5 फीट का रास्ता गांव का रास्ता बहुत है इसी में आप लोग आपस में सहमति बनाकर रहे और विवाद न करें इसी बात को लेकर उस समय देने लोगों ने स्वीकार किया लेकिन अधिकारियों को जाने के बाद ही गांव का दबंग व्यक्ति संतोष कुमार व उसका भाई विनोद ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया प्यारे लाल का परिवार डरा डरा सा अपने घर में लोग छुपे हुए हैं प्यारे लाल का परिवार का कहना है कि हम लोग ने सीएम हेल्पलाइन पर अपना शिकायत दर्ज किया था जिसकी आख्या मांगने पर निजामाबाद तहसीलदार महोदय हमारी दीवार को आबादी की दीवाल में दर्शाते हुए आख्या लगाई है लेकिन हमारे गांव के ही लोग अधिकारियों को गुमराह कर हमारी दीवार गिराने का प्रयास कर रहे हैं और हमको न्याय नहीं मिला तो हम लोग आत्महत्या करने पर होंगे मजबूर हम लोग सीएम हेल्पलाइन से लेकर जिला अधिकारी व मंडला अधिकारी तक हमने इस बात को रखा लेकिन आज तक हमें न्याय नहीं मिला है
परिवार का कहना है, की यदि न्याय नहीं मिला तो हम लोग आत्महत्या करने पर होंगे मजबूर
In