शराब एवं शराबियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरप्तार

0
151

आजमगढ़/निजामाबाद पुलिस टीम द्वारा इधर लगातार अपराध के खिलाफ अभियान जारी है । अपराध मुक्त होता निजामाबाद जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह व पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। ज्ञातव्य हो कि आज पुनः एक बार सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा शराब एवं शराबियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सदर के निर्देशन में निजामाबाद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृष्ण अवतार यादव हमराहियान द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर फराहाबाद मोहल्ले में दो व्यक्ति अबैद्ध तरीक़े से शराब बेच रहे हैं उक्त सूचना पर विश्वास करके मौके पर जाकर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रतन लाल प्रजापति पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन प्रजापति साकिन हुसैनाबाद थाना नि जामाबाद को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया दूसरा अभियुक्त राकेश सोनकर उर्फ नाटे पुत्र नंदू सोनकर साकिन कस्बा निजामाबाद थाना निजामाबाद फरार हो गया बाद में पुलिस द्वारा उसे भी पकड़ लिया गया।अभियुक्तों के ऊपर पंजीकृत मुकदमे मु0 अ0 स्0 57/20 धारा 60 e x एक्ट थाना निज़ामाबाद ।10 शीशी शराब नाजायज व् 10 केन वीयर अभियुक्तों के पास से वरामद।पूरे क्षेत्र में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।