निजामाबाद क्षेत्र के बड़ागांव नहर के समीप से दबोचा आजमगढ़: निजामाबाद क्षेत्र के बड़ागांव नहर के समीप से बुधवार की सुबह पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया।निजामाबाद इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, उप निरीक्षक आकाश सिंह व स्वान टीम के सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह बुधवार की सुबह फरिहां बाजार में अपराधियों की तलाश में खड़ा थे। तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने बड़ागांव नहर के समीप घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश अंसार ग्राम चकिया हुसैनाबाद थाना निजामाबाद का निवासी है। निजामाबाद इंस्पेक्टर ने कहाकि उक्त बदमाश लूट व डकैती के कई घटनाओं में शामिल है।