पशुओं को मिले बेहतर उपचार- डोभी युवा शक्ति मंच

0
129

चंदवक थाना क्षेत्र पशु चिकित्सालय डोभी पहुंच कर डोभी युवा शक्ति मंच अध्यक्ष युवा समाजसेवी संदीप प्रजापति जी ने मंच के सभी पदाधिकारियों संयोजक बबलू पाल जी, सचिव दिनेश प्रजापति मखंचू जी व अन्य सदस्यों के साथ डॉक्टर राधे मोहन जी एवं विभाग फार्मासिस्ट रामप्रकाश जी से अस्पताल में डॉक्टरों व अन्य संसाधनों एवं सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, कृतिम गर्भाधान की सुविधा आदि विषयों पर चर्चा की। समाजसेवी संदीप प्रजापति ने कहा कि गरीब तबके के पशुपालकों को चिकित्सकों के अभाव में निजी डॉक्टरों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ता है। पशुओं के लिए जीवन रक्षक दवाइयों का अभाव रहने के कारण बाहर से दवा मंगाना पड़ता है। छोटे बड़े पशुओं में फैलने वाले घातकरोग खुरपका मुंहपका गलाघोटू इत्यादि होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण अनिवार्य रूप से होना चाहिए ताकि पशुधन स्वस्थ रह सकें, नस्ल सुधार एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। मौके पर रवि पाल, संतोष ,लाल जी आदि लोग मौजूद रहे।