शाहगंज /जौनपुर
जौनपुर जिले के कोतवाली थाना शाहगंज क्षेत्र में गोडिला मैं पुराना घर गिरने की वजह पर है और प्रधान से कहा जाता है कि आवास दे दीजिए प्रधान कहता है बजट नहीं आया है गरीब महिला मजदूर हैं प्रधान के पास जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं करता जिसके पास घर बना हुआ है उसी का देता हैकभी गांव वालों को देखने नहीं आता लोग के बताए के अनुसार प्रधान को कार्य नहीं कर रहा है ग्रामीण परेशान है गरीब महिला प्रधान के पास जा जाकर करती है मेरा आवास लगा दीजिए प्रधान कहता है आवास का सूची नहीं खुली है लोग बताने के अनुसार कुछ काम नहीं करता बड़े लोग की सुनवाई करता है गरीबों कि कोई मदद नहीं करता है
पत्रकार कलम की ताकत
In