तरवा /थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ पीस कमेटी की बैठक

0
123

तरवा आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रांगण में आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत ,वरिष्ठ, सक्रिय एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने लोगों से यह अपील की है कि पर को देखते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें एवं उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी सभी लोगों को उपलब्ध कराया और यह अपील की है कि किसी भी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा मारपीट होती है तो इसकी सूचना तुरंत थाने को दे। तथा लोगों ने अपनी प्रक्रिया प्रतिक्रिया में थानाध्यक्ष से यह मांग की है कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस प्रशासन तैनात रहे इस पर थानाध्यक्ष ने सहमति जताई और कहा कि पुलिस टीम पूरी तरह से तैयार है। होली एक राष्ट्रीय पर्व है दोस्ती एवं सौहार्द का प्रतीक है इसे अच्छे से मनाने की अपील की गई। पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, अतीक अहमद, गोपाल सिंह, सत्येंद्र के साथ ही साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग राजेश्वर मिश्र, श्री प्रकाश सिंह ,जयप्रकाश सिंह, अवनी सिंह ,पत्रकार दिनेश मिश्र, संजय पांडे ,दीपक सिंह ,डॉ श्याम सुंदर आदि लोग उपस्थित रहे।