आज़मगढ़/तरवा विकास खंड के नौरसिया ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार रमेश राजभर 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुफेर की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। रमेश की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। रमेश राजभर प्रधान पद का चुनाव लड़ रहा। उसके भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद है। दो मई को परिणाम आएंगे। परिवारवालों के मुताबिक रमेश को बुधवार की शाम को खांसी के साथ घबराहट होने लगी। परिवार के लोग उसे पल्हना बाजार स्थित एक डाक्टर के यहां ले गए। जहां इलाज के बाद उसे आराम हो गया, लेकिन गुरुवार को अचानक तबियत खराब होने पर उसे लोग राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। रमेश राजभर के पास दो बेटा और तीन बेटियों है।