विकासखंड पल्हना:अराजक तत्वों द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर तोड़फोड़ किया गया

0
84

तरवा आजमगढ़। पल्हना विकासखंड के अवनी ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर तोड़फोड़ किया गया है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रहलाद सिंह के द्वारा एक लिखित कंप्लेंट तरवां थाने में दी गई है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया कि यह किसके द्वारा किया गया है।इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रह्लाद सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत किचन गार्डन के तहत सीमेंट का पिलर और तार से बाउंड्री किया गया था लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा पिलर और तार को गिरा दिया गया है सुबह जब अध्यापक स्कूल पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई और उन्होंने इस प्रकरण पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र थाने में दर्ज कराया पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना भी किया गया लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया कि या काम किसके द्वारा किया गया है।यहां प्राथमिक विद्यालय पर इस तरह से तोड़फोड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है आराजक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को कई बार नुकसान पहुंचाया गया है।