आज़मगढ़/छत्तरपुर केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के तरफ से मुख्य जनसंपर्क कार्यालय छ्त्तरपुर पर मान्यवर कान्शीराम जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर मल्यापण कर, उनके विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया जिसने रामनिवास गौतम -जनसम्पर्क अधिकारी,योगेन्द्र प्रताप -ज़िला उपाध्यक्ष-आज़मगढ़,राजरूप सरोज, त्रिभुवन राम, और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।