तमसा नदी में नहाने के चक्कर मे डूबी बहन

0
69

अम्बेडकरनगर: बुधवार की अपरान्ह तमसा नदी में नहाने गये दो भाई व बहन डूब गये। आस पास के लोगों ने तीनों को डूबता देखा तो उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। ग्रामीणों द्वारा तीनों को बाहर निकाला गया जिनमें से दो की हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। यहां चिकित्सकों ने बहन को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर वहां से भाग निकले वहीं मृतका के भाई को भी जिला चिकित्सालय से ले जाकर किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार नेवाज अली का 17 वर्षीय पुत्र शाहबान अपनी छोटी बहन 15 वर्षीय शबाना व एक छोटे भाई को साथ लेकर गांव के निकट तमसा नदी में नहाने गया था। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। थोड़ी दूर पर खेतों में काम कर रहे लोगों ने डूबता देखा तो नदी में छलांग लगा दी। तीनों को बाहर निकाला गया। शाहबान व शबाना की हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां आकस्मिक कक्ष में मौजूद चिकित्सक ने शबाना को मृत घोषित कर दिया। परिजन जबरन शव को लेकर चले गये वहीं शाहबान का भी इलाज किसी निजी चिकित्सालय में करवा रहे हैं।