भाजपा से टिकट में गठबंधन ने अटकाया पेच भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी को जा सकती है जलालपुर या कटेहरी सीट

0
170

अंबेडकरनगर। विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट हासिल करने को लेकर गठबंधन का भी पेच फंस गया है। माना जा रहा है कि कटेहरी या जलालपुर सीट भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी को जा सकती है। इसके अलावा अकबरपुर सीट अपना दल के खाते में भी जाने की अटकलें हैं। इससे इन तीनों सीटों पर भाजपा से टिकट चाहने वालों की नींद उड़ी हुई है। अवध क्षेत्र के प्रत्याशियों का नाम तय करने को लेकर दिल्ली में सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक के चलते दिनभर दावेदारों में बेचैनी का माहौल दिखा। उधर तीन अन्य सीटों पर भी टिकट के लिए घमासान जारी है। चर्चा है कि माहौल शांत करने के लिए एक सीट पर किसी बाहरी नेता को भी उतारा जा सकता है।भाजपा में सभी सीटों के लिए दावेदारों की लंबी फौज है। सोमवार को यह खबर तेजी से फैली कि कटेहरी या जलालपुर में से कोई एक सीट गठबंधन के खाते में जा सकती है। हालांकि दोनों ही सीटों पर टिकट मांग रहे दावेदारों का मानना है कि जिले में कोई भी सीट गठबंधन के खाते में नहीं जाएगी। सभी सीटों पर भाजपा लड़ेगी। इस बीच अकबरपुर की सीट अपना दल के खाते में जाने की अटकलों से भी भाजपा प्रत्याशी बेचैन हैं।एक सीट गठबंधन के खाते में जाना तय जिले की पांच में से कोई एक सीट गठबंधन के खाते में जाना तय है। राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि अपना दल व निषाद पार्टी में से दोनों को ही एक एक सीट भाजपा जिले में नहीं देगी। यदि अपना दल अकबरपुर सीट पर दावा जताने में कामयाब हो जाती है तो निषाद पार्टी को सीट नहीं मिलेगी। इसके विपरीत यदि अपना दल का दावा कमजोर पड़ता है तो कटेहरी या जलालपुर में से कोई एक सीट निषाद पार्टी के खाते में जा सकती है। पिछले विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी के टिकट पर कटेहरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने चुनाव लड़ा था। सभी सीटों पर तय करेंगे जीत हम सभी पांच विधानसभा सीटों पर जीत तय करेंगे। गठबंधन के खाते में सीट जाएगी या नहीं यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा। इस बारे में अभी हम सबको कोई जानकारी नहीं है। हमारी पूरी तैयारी सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करने की है। सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी उतरें या किसी सीट पर गठबंधन के भी प्रत्याशी आएं तो भी हम पांचों सीट जीतने की कार्ययोजना बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। हमनें संगठन स्तर पर जो काम किया है, उससे तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बूते क्लीन स्वीप करेंगे।

In