आजमगढ़ /निजामाबाद:- थाना प्रांगण में निजामाबाद उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें निजामाबाद उप जिला अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी द्वारा यह बताया गया कि आज सुप्रीम कोर्ट में जो अयोध्या मंदिर की सुनवाई हो रही है उसमें जैसा भी फैसला आएगा उस फैसले का हम सब मिलकर स्वागत करेंगे और आपस में कोई तनाव नहीं करेंगे और क्षेत्र में एक सामंजस का माहौल बनाए रखेंगे और कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैलाते हैं उनको हम हर हाल में रोकने का प्रयास करेंगे कि इस तरह की कोई भी अफवाह नहीं फैलने देंगे जिससे समाज में अशांति का माहौल लाए निजामाबाद तहसील अंतर्गत जितने भी आज संवेदनशील एरिया में काफी फोर्स तैनात कर दी गई है जैसा कि बता दूं सरायमीर थाना अंतर्गत कई गांव में काफी संख्या में फोर्स तैनात की गई है जिससे एक चर्चा का विषय बना हुआ है की इतनी फोर्स समाज के हित में खड़ी है वहां पर उपस्थित शिव सादर अकमल खान जी ने कहा कि जो भी सोशल मीडिया पर अफवाह अफवाहें फैल आएगा चाहे वह हिंदुस्तान में हो या किसी अदर कंट्री में उसके ऊपर कठोर कार्रवाई होगी जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा उससे हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे और सरायमीर थाना अंतर्गत खड़ावारी गांव फतनपुर नन्नाव आज गांव में पुलिस बल तैनात की गई निजामाबाद थानांतर्गत फरिय सरयभाऊ नेवादा परसहा दाउतपुर आज गांव में काफी मात्रा में भी पुलिस तैनात की गई है जिससे जनता को कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में मुस्तफा फराही शाहिद प्रधान अजय सोनकर सेराज आजमी अरुण कुमार संतोष प्रजापति शाहनवाज खान आदि लोग उपस्थित होकर एसडीएम की बात को स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि आज तक ऐसी घटनाएं ना तो कभी हुई हैं और ना ही होंगी