आजमगढ़/थाना दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश में स्थित ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस एंव पुर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मातवर मिश्र ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। तहसील क्षेत्र के फुलेश में स्थित ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मातबर मिश्र पूर्वांचल पीजी कॉलेज रानी की सराय के संस्थापक ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। और यह निरंतर समाज को दिशा देने के कार्यकर्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि उमादत्त मिश्र ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना है। जिससे समाज प्रकाशमान होता है इस अवसर पर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के प्रबंधक कृष्णकान्त मिश्र मुख्य अतिथि के साथ सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा एवं स्वर्गीय ओम प्रकाश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के आए हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रबंधक कृष्ण कान्त मिश्र द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी जयंती प्रसाद त्रिपाठी उमाशंकर मिश्र नंदू पांडे शिव शंकर मिश्र राम चंद्र त्रिपाठी कार्यक्रम की अध्यक्षता यमुना तिवारी द्वारा किया गया। तथा संचालन राजेश रंजन द्वारा किया गया कार्यक्रम समापन पर आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रबंधक कृष्णकांत मिश्र ने कहा कि व्यस्त समय में भी महाविद्यालय के लिए सेवानिवृत्त अध्यापक गण कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यालय के साथ-साथ उनका ही मान बढ़ाया है।