आजमगढ़ /दीदारगंज :- मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विगत दिनों से कुत्ते की सुई ना होने से मरीज उसके लिए भटक रहे हैं और मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम से मनमाने दामों पर लगवाने के लिए मजबूर हैं स्वास्थ विभाग बेपरवाह बना हुआ है। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विगत दिनों से कुत्ते काटने की सुई नहीं है जिससे क्षेत्र के दर्जनों लोग कुत्ते के सुई लगवाने के लिए आए दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों गुहार लगाते देखे जा सकते हैं और कुत्ते के सुई स्वास्थ्य केंद्र पर ना होने के कारण मरीज मेडिकल स्टोर व प्राइवेट अस्पतालों में मनमानी पैसा देकर लगवाने को मजबूर हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह है इस संबंध में क्षेत्र के शकील अहमद का कहना है कि उनके रिश्तेदार को कुत्ता काटा था और विगत हफ्ते से दौड़ रहे हैं लेकिन सुई नदारद है उसी तरह प्यारी देवी का कहना है कि उनको भी कुत्ता काटा है वह भी विगत दिनों से दौड़ रही है लेकिन उनको भी सोई नहीं लग पाई इसी तरह दर्जनों लोग आए दिन स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं लेकिन डॉक्टर इसको लेकर बेपरवाह बने हुए हैं ।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी । फार्मासिस्ट विनोद कुमार यादव का कहना है कि विगत दिनों से कुत्ते के सुई खत्म हो गई है 2 दिन पहले जिला मुख्यालय पर कुत्ते की सुई लेने कर्मचारी गए थे लेकिन वहां नहीं मिल सका जिससे कुत्ते के सुई नहीं लग पा रही है ।