आज़मगढ़/ थाना क्षेत्र दीदारगंज पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा जनपद को अपराध मुक्त किए जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे वाहन चोरो की गिरप्तारी, चोरी किये गए वाहनों की वरामदगी के संबंध में अभियान चलाकर क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को दीदारगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ दीदारगंज चौराहे पर उपनिरीक्षक हैदर रिज्वी, अखिलेश चन्द पाण्डेय, राजेश मौर्य, जावेद अख्तर, व अन्य सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।कि मुखविर से सूचना मिली कि चोरी की 3 मोटरसाइकिल पर 5 वाहन चोर कुशलगाव से फुलेश की तरफ जा रहे हैं, सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ फुलेश तिराहे पर पहुंच कर चोरों के आने का इन्तजार करने लगे। तभी 3 गाड़ी पर 5 सवार चोरों की गाड़ी आती दिखाई दी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने घेरा बन्दी कर मोटरसाइकिल सहित 3 लोगो को गिरप्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र हरीराम ग्राम ईशापुर थाना फूलपुर, आजमगढ़, संदीप कुमार पुत्र भास्कर चंद ग्राम भदैला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, हेमंत यादव पुत्र रामअवतार यादव ग्राम अहीरीपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को तीन आदत चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया, अभियुक्त की तलाशी लेने पर कमलेश के पास से 1 तमंचा देसी 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर अवैध बरामद हुई तथा दो बदमाश मौके से अंधेरे व खड़ी फसलों का फायदा उठाकर भाग गए। जिनका नाम गिरफ्तार अभियुक्तों ने सोनू पुत्र रामधनी निवासी अब्बोपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, विजय निवासी ग्राम कोंहड़ा थाना पवई जनपद आजमगढ़ का होना बताया।
गिरप्तार किये गये चोरो को कड़ाई से पूंछने पर पता लगा कि कमलेश कुमार के घर मे चोरी की 4 मोटरसाइकिल रखी है जिन्हें अभियुक्त के साथ ले जाकर बरामद की गई और गिरप्तार हेमन्त यादव ने बताया कि मेरी पल्थी बाजार स्थित पंचर की दुकान में चोरी की 2 मोटरसाइकिलें रखी गयी हैं जिन्हें हमराही पुलिसबल व अभियुक्त के साथ जाकर बरामद किया गया। गिरप्तार किये गये तीनो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरप्तार करने वाली पुलिसकर्मियों में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, एस आई हैदर रिज़्वी, अखिलेश चन्द पाण्डेय, राजेश मौर्य, जावेद अख्तर, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार चौबे, का0 अनूप कुमार, क0 रिंकू कन्नौजिया,आदि लोग शामिल थे।