आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा बाजार मे दिल्ली मे सीएए के विरोध मे हुई घटना को लेकर पुलिस अलर्ट रही आज दोपहर के समय फरिहा बाजार मे थानाध्यक्ष निजामाबाद दिनेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी फरिहा सहित पुलिस बल ने फरिहा बाजार सहित फरिहा गांव रूट मार्च किया और लोगो को शांति बनाने की अपील किये और फरिहा पुलिस बुथ पर सुबह से पुलिस बल मौजूद रही और जुमे की नमाज को देखते हुए काफी संख्या मे पुलिस बल फरिहा बाजार मे मौजूद रही ।