फरिहाँ बाजार में दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई बैठक में प्रशासन द्वारा मेला लगाने में सहयोग ना करने से क्षुब्ध कमेटी के लोगों ने बाजार में लगने वाले मेले का बहिष्कार किया।
इस संबंध में दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष बाल गोविंद यादव ने कहा कि लगभग 5 अक्टूबर को तहसीलदार निजामाबाद को फरिहा बाजार दुर्गा कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन दिया था जिसमें लिखा गया था कि दशहरे के 15 में दिन फरिहाँ बाजार में हर वर्ष दुर्गा पूजा मेले का आयोजन होता है लेकिन फरिहाँ बाजार में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण, बाजार में गन्दगी, जल निकासी , सुलभ शौचालय व्यवस्था तथा साफ सफाई की व्यवस्था न होने डीजे पर रोक लगने सहित महंगाई को लेकर अवगत कराया गया था लेकिन प्रशासन अब तक मौन है कमेटी के लोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे कमेटी के लोगों ने मेले का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और ना ही मूर्ति की स्थापना होगी और ना ही मेले का आयोजन होगा
इस मौके पर बालगोविंद यादव, राकेश यादव, प्रदीप यादव , तहसीलदार यादव, अजय सोनकर, पंकज पांडे श्याम जी उपाध्याय, रामअवतार ,रामसुधार मौर्य, सोनू, विनोद सिवलाल यादव, कुमार ,कमलेश यादव, मिथिलेश यादव, अजय , सोनकर ,पुरुषोत्तम ,रामकुमार चंद्रेश यादव आदि लोग