निजामाबाद में दिन दहाड़े छिनैती

0
148

आजमगढ निज़ामाबाद में दिनदहाड़े छिनैती हो गई।निज़ामाबाद के तेलीपुर मुहल्ला के लोरिक सोनकर पुत्र गिरधारी सोनकर ने आज लगभग 12,30 बजे यूनियन बैंक से 25000 रुपये निकालकर पैदल ही अपने घर जा रहा था।वह सोसायटी के यह पंहुचा ही था कि पीछे से 2 बाइक सवार 4 की संख्या में आकर उसे मारे पीटे और उसका 25000 रूपया छीन लिए।वह घटना की जानकारी निज़ामाबाद थाने में दिया घटना स्थल पर निज़ामाबाद के एस आई आकाश कुमार पहुँचे और छानबीन में लगे रहे और बैंक में सी सी कैमरे में चोर की पहचान करवाई गई जिसका पैसा चोरी हुआ था उसने चोर की पहचान सी सी कैमरा में की।अब देखिये निज़ामाबाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है।