आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार में मंगलवार की सुबह लगभग 4:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले राहुल कुमार 22 वर्ष पुत्र लालचंद निवासी खोदादाद पुर थाना निजामाबाद की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई राहुल कुमार प्रतिदिन अपने साथियों के साथ 4:00 बजे भोर में मॉर्निंग वॉक पर निकलता था जो अपने घर से छित्तूपट्टी स्थित राम जानकी मंदिर तक जाता था वहां से घर वापस आता था संयोग ही था कि आज उसका कोई साथी उसके साथ मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकला था प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की डंपर की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हुई है राहुल अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था माता प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है प्रमिला के चारों पुत्र में राहुल सबसे होनहार पुत्र था उसका पासपोर्ट बन चुका था जल्द ही बाहर जाने वाला था शादी होने की भी बात चल रही थी