निजामाबाद (आजमगढ़) :- जिले के के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी गम्भीरपुर के प्रभारी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 3/11/2019 को ग्राम रक्षपालपुर चौकी गंभीरपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ अंतर्गत ओमप्रकाश सिंह व अजीत सिंह के मुकदमे में काफी दिनों से फरार चल रहे हैं जो मुकदमा अपराध संख्या 141/19 धारा 147/149 352/452/323/504/506/325/304 आईपीसी मृतक रामचरन मौर्या में काफी दिनों से फरार चल रहे हैं विवेचक बृजेश सिंह माननीय न्यायालय आजमगढ़ से अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 82 उद्घोषणा की नोटिस जारी करवा कर अभियुक्त गणों के घर के मुख्य दरवाजे पर ग्राम प्रधान व गवाहों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा करवाया गया तथा इस संबंध में डुगडुगी मुनादी भी कराई गई।
In