आजमगढ़ पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या निजामाबाद थाना क्षेत्र की घटना बेखौफ अपराधियों के दुस्साहस से एक बाद एक घटना से थर्राया जनपद युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी ताबड़तोड़ गोली, बेखौफ बदमाश आराम से हुए फरार 35 वर्षीय पान विक्रेता कलीम अहमद गोली से गंभीर घायल जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने किया मृत घोषित।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया मोड़ की घटना और घटना की जानकारी के बाद लोगों में आक्रोश मृतक के पिता हकीक ने घटना के पीछे अपने तीन भतीजों जाहिद, लल्लू, आला पुत्रगण मोहिद का नाम बताया है।घटना के कारण के रूप में ज़मीनी बंटवारे के सिलसिले में तहसील निज़ामाबाद में चल रहे मुकदमे को बताया जा रहा है।पिता के द्वारा इस सिलसिले में पूर्व में थाने पर कोई सूचना नहीं दिए जाने की बात बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा नामजद जाहिद एवं आला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे