फूलपुर। गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन फूलपुर की तरफ कन्नौज जिले के छिबरामऊ तहसील में अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुक़दमे के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रह एक बैठक कर निंदा की गयी व उपजिलाधिकारी राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुकदमों को वापस लेने व लेखपाल सहित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर तहसील के समस्त अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।