कोरोना वायरस के चलते देशभर में फंसे लोग अपने घर को पलायन करना चाहते हैं लेकिन साधन न होने की दशा में असमर्थ हो जा रहे है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पैदल ही चलकर घर पहुंचने का प्रयत्न कर रहे हैं|
फूलपुर थानान्तर्गत सलापुर के कुछ युवा मजदूर वाराणसी काम धन्धे की जुगत में 18 मार्च को जाते हैं दो दिन काम करने के पश्चात कर्फ्यू लग जाता है काम बन्द होने के कारण दाल रोटी के लिये मुश्किल होती है तो वाराणसी से पैदल ही अपने घर को रवाना हो जाते है यह सारी बाते सलापुर निवासी मजदूरों ने केमास रिपोर्टर निशान्त गौतम से कही|
प्रशासन की रुकावट के सवाल पर मजदूरों ने बताया की हम लोगों को प्रशासन की मद्त भी मिली और खाने की सामग्रि भी दी गयी| बतौर मजदूर हमलोग वाराणसी से सुबह 4 बजे से निकले हैं और लगातार चलते लगभग 12 घंटे के बाद फूलपुर पहुंचे हैं|