आजमगढ़ जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। बिना मान्यता के चल रहे करीब आधा दर्जन से ज्यादा विद्यालयों पर विभाग ने एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जिन विद्यालय पर कार्यवाही की गई है उनमें जहानागंज खंड शिक्षा क्षेत्र के बाबा की सुदर्शन मां आदि शक्ति पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवटा, पल्हना खंड शिक्षा क्षेत्र के मदरसा वीर अब्दुल हमीद तड़कडीह, महाराजगंज खंड शिक्षा क्षेत्र के पूर्वांचल पब्लिक स्कूल सरदहां, एस आर डी आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर शंकरपुर ,ब्रह्मदेव प्राथमिक विद्यालय वैजुआपुर और मंगलम पब्लिक चिल्ड्रन स्कूल भटिनी वही फूलपुर क्षेत्र के एस.के.डी.इण्टर कालेज भोरमऊ, के.पी.मेमोरियल भेड़िया मलगाँव भी शामिल है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इन विद्यालयों का पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह विद्यालय अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं दिखा सके। उन्हें चेतावनी दी गई थी कि बिना मान्यता के विद्यालय नहीं चलाएंगे। बावजूद इसके यह विद्यालय क्षेत्र में संचालित पाए गए। इनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों को चेतावनी निर्गत की गई है । अगर वे विद्यालय संचालित करते पाए गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जायेगी।