असईंं मोलनापुर/ मार्टिनगंज तहसील के थाना क्षेत्र दीदारगंज के अंतर्गत ग्रामसभा असइं मोलनापुर में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एक दर्जन से ज्यादा घर पानी में तब्दील
जहां लोगों का कहना है कि जल ही जीवन है वहीं असईं मोलनापुर में यह भी देखने को मिला कि जल ही लोगों के जान को जोखिम में डाल दिया है तकरीबन 7 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण असईं मोलनापुर मैं लगभग सैकड़ों परिवार घर से बेघर हो गए तथा दर्जनों घरों पर वर्षा का कहार टूट पडा जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,वही शोभावती पत्नी कन्हैयालाल के मकान में 2 फिट से ऊपर पानी भर गया है जिसके कारण काफी क्षति हुई और यहां तक की उसके परिवार के सदस्य भूखे रहरहे और वही मकान का कुछ भाग गिर भी गया है, और वही टिंकू राम का भी मकान गिरने से भोजन नहीं बन पा रहा है इनका पुर परिवार पड़ोसी के घर में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, राधिका पत्नी अर्जुन का भी मकान गिरने से भारी नुकसान हुआ सारा अनाज दीवार की मिट्टी के नीचे दब चुका है पूरे परिवार 2 दिनों तक भूखे रहे, और वहीं दुर्गावती पत्नी निर्मल वंशराम, अरविंद पुत्र सूबेदार, रामकुलेश,कमला,कैलासी, पंचलाल, आदि लोग घर से बेघर हो चुके हैं
वही बातचीत के दौरान ग्राम प्रधान बेचन राम ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि बारिश के चलते जिनका भी मकान क्षतिग्रस्त हो गया है वे लोग अपना अपना 2 फोटो आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी मेरे यहाँ जमा करादें जिससे लोगों को सरकार के तरफ से जो भी सुविधाएं होंगी आप लोगों तक उपलब्ध कराई जा सके वही ग्राम सफाई कर्मी प्रमोद कुमार चौहान के द्वारा सर्वे भी किया जा रहा है सफाई कर्मी से बातचीत के दौरान पता चला कि ब्लॉक से सफाई कर्मी अध्यक्ष के द्वारा आदेशित किया गया है सभी सफाई कर्मी अपने अपने कार्यरत स्थानों पर घर-घर जाकर चेक करें भारी बारिश के कारण जिन लोगों को हानियां पहुंचे हैं उन पीडित लोगो के नाम की सूची ब्लाक कर्मचारी को दे जिसे सरकार के द्वारा आने वाली सुविधा उन लोगों तक मुहैया कराई जा सके
ब्यूरो आजमगढ़ राम सिंह की रिपोर्ट