भारी वर्षा के कारण ग्राम सूराई दिलराम पुत्र महावीर का मकान गिरा

0
65

फरिहा :सुराई /आजमगढ़ :-ग्राम सुराई दिलराम पुत्र महावीर का घर गिर जाने से हुआ नुकसान भारी वर्षा के कारण कच्ची दीवार पानी से लोड होकर गिर जाने से काफी नुकसान हुआ जिससे दिल राम पुत्र महावीर को रहने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीण के कई घरों में पानी वर्षा के कारण नुकसान हुआ है जिससे सामान खराब हो गया परिजन के सदस्य मध्य रात्रि को सोने के बाद पूरी दीवार गिर गई जिससे जान जाने की शंका थी बाल-बाल बचने के कारण उसमें घर खाली कर दिये उन लोगों को छप्पर में रह रहे हैं!