भारी वर्षा वर्षा के कारण हरिश्चंद्र पुत्र महेश का घर क्षतिग्रस्त हुआ

0
125

सुराई/फरिहा:- आजमगढ़ ग्राम सभा सुराई हरीश चंद्र पुत्र महेश के घर भारी वर्षा के कारण पानी निकासी ना होने के कारण दीवार जर्जर हुई है जिससे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है कोई सदस्य सामान को निकाल कर मकान को खाली किया और छप्पर डालकर किसी तरह से रह रहे हैं!