मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता मेंपशुपालन विभाग के कर्मियों, पैरावेटेनरी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं दक्षता दिया गया

0
193

kmassnews:आजमगढ़ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद उ0प्र0 लखनऊ (नेशनल लाइव स्टाक मिशन अन्तर्गत) पशुपालन विभाग के कर्मियों, पैरावेटेनरी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण योजानान्तर्गत पांच दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण के अन्तर्गत द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण पशु चिकित्सालय सदर में दिया गया।
इस अवसर पर उन्होने बताया कि किसानों/पशुपालकों की आय दोगुनी पशुपालन द्वारा कैसे की जा सकती है, इस पर विस्तार से जानकरी दी।
मास्टर ट्रेनर ड0 अतुल कुमार अवस्थी द्वारा सेक्स सार्टेड सीमेन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षाणर्थियों को दी गयी। ड0 विनोद कुमार द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का व्यवहारिक प्रशिक्षण यथा वीर्य स्ट्राज की थाइंग की वैज्ञानिक विधि एवं इसका प्रजनन में प्रभाव विषय के अन्तर्गत एंव संतुलित आहार के विषय में विस्तार से बताया गया।
डा0 रमेश नोडल अधिकारी द्वारा गर्भित गाय एवं भैंसो की देखभाल, पोषण एवं वर्ष भर हरा चारा उपलब्ध करने की रणनीति पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में 01 उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, 03 पशु चिकित्साधिकारी, 13 पशुधन प्रसार अधिकारी, 02 वेटनरी फार्माशिस्ट, 14 ड्रेसर/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।
इस अवसर पर डा0 एसपी सिंह, डा0 एम प्रसाद, डा0 अरूण कुमार गुप्ता, डा0 एके सिंह, डा0 राजसजन, डा0 जगदीश प्रसाद एवं डा0 विनोदक कुमार यादव उपस्थित रहे।