लगातार बारिश से थाना परिसर में घुसा पानी ।

0
107

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना परिसर सहित बाज़ार के चारों तरफ सड़कों व मोहल्लों मे भरा पानी सरायमीर आदर्श नगर पंचायत की पानी निकासी की कोई ब्यवस्था न होने कारण खुली पोल।जिन पोखरियों मे नगर पंचायत का पानी जाता था उस पर भू माफियाओं ने तहसील प्रशासन, नगर पंचायत, व पुलिस की मिलीभगत से हुआ बिल्डिंग व दुकानो का निर्माण बना लोगों के लिए परेशानी का कारण। वहीं थानापरिसर में कई फुट पानी भर जाने से जहां फरियादियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही पुलिसकर्मी भी पानी भर जाने से काफी परेशान है। साथ ही मेष में पानी भर जाने से दो दिनो से यहां पुलिसकर्मियों को खाना नसीब नहीं हुआ। जहाँ थानाध्यक्ष सहित सरायमीर पुलिस के पास जनता अपनी समस्या के समाधान के लिए थाने जाती थी वहीं बारिश के कारण थाना परिसर में पानी भरने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लाचार व असहाय दिख रही है। सरायमीर नगर पंचायत का पानी अब थाने की बाउन्ड्री व रेलवे की ज़मीन पर आ रहा जो पोखरियों में जाता था। जब कि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पूर्व मे जिलाधिकारी व पुलिस के आला अधिकारियों को पोखरी की समस्या को कई बार अवगत कराया गया था लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें