आजमगढ़/फूलपुर। शनिवार को रामलीला, दशहरा मैदान फूलपुर में कोतवाल शिवशंकर को कस्बे की दो घटनाओं 13 जून को कपड़ा व्यवसायी की हत्या व 29 जुलाई की उमाशंकर जायसवाल का 12 लाख 20 हज़ार लूट काण्ड का खुलासा करने पर व्यापार मंडल, रामलीला व दसहरा कमेटी के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कोतवाल शिवशंकर सिंह के सम्मान कार्यक्रम में कोतवाल को व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल अंगवस्त्र भेंट कर व माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद जायसवाल की उपस्थिति में रामलीला तथा दशहरा भरत मिलाप पर्व के आयोजन को लेकर घोषणा किया गया। जिसमे रामलीला कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रावत तथा दशहरा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ बरनवाल ने जिम्मेदारी के निर्वाहन करने का भरोषा लोगों को दिलाया। दशहरा कमेटी अध्यक्ष प्रेमकुमार पांडेय ने कहा कि गतवर्ष भरतमिलाप के दौरान हुए बवाल ने हम आयोजकों का मनोबल गिराने का कार्य किया। लेकिन प्रसासन के सहयोग से इस वर्ष काफ़ी असमञ्जस के बाद अभी तक स्थगित रामलीला मंचन,दशहरा मेला , भारत मिलाप को धूमधाम से शान्ति व्यवस्था के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद जायसवाल ने लोगों से मिल जुल कर पर्व त्यौहार मनाने का आग्रह किया। इस वर्ष की रामलीला 29 सितम्बर से प्रारम्भ होगी दशहरा 8 अक्तूबर को 9 अक्टूबर को भरतमिलाप होगा। शुशील जायसवाल, संतोष, विजय, चंचल प्रसाद मोदनवाल, अमन गुप्ता, मनोज, राजेन्द्र,अखिलेश यादव,विशाल पांडेय लालबहादुर यादव, सहित आदि लोग भी उपस्थित रहे