आजमगढ़/फूलपुर यातायात नियमों की सख्ती से पालन करने के लिए दीदारगंज थाने की पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को देर शाम तक दीदारगंज चौक पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट व कागज
ना रखने वाले वाहनों का चालान काटा गया। वहीं चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई, तथा ड्राइवर को सीट वेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने का निर्देश दिया गया एवं गाड़ी पर लगी काली पन्नी को थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने हाथों से उतारा। चेकिंग के दौरान एस आई राजेश मौर्या ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की सख्त हिदायत भी दी। चेकिंग अभियान टीम मे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, एस आई राजेश मौर्या, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार चौबे, कांस्टेबल राशिद, रिंकू कन्नोजिया, सुरेश, आदि पुलिस एवं होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे |