फूलपुर(आजमगढ़):- योगी सरकार बनने के शुरुआती दौर में ही सड़कों को एक निश्चित समयावधि में ही गढ्ढा मुक्त करने का एलान किया गया था लेकिन यह ऐलान केवल मिडिया और कागजों पर ही सिमट कर रह गया जमीनी स्तर पर सड़के पूर्वास्थिति में ही पडी़ हैं।
फूलपुर बाजार में रोडवेज के बाद से ही फूलपुर थाने तक का रास्ता टूट चुका है जिससे आए दिन जाम स्थिति बन जाती है और हादसों की भी सम्भावना बढ़ जाती है।
फूलपुर से माहुल जाने वाले रास्ते का हाल खस्ताहाल है जगह जगह गढ्ढे और बरसात के दिनों में पानी भरने से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसी तरह सिकरौर से मार्टीनगंज जाने वाले रास्ते का भी बहुत बुरा हाल है संकरी सड़क के अलावा सड़क टूट चुकी है, नोनारी बाजार से रंगडीह जाने वाला रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है
अम्बारी से बरदह तक जाने वाला मुख्य मर्ग भी जगह-जगह टूट चुका है।