आजमगढ़ निजामाबाद शुक्रवार शाम लगभग पाँच बजे नंद नगर बाजार में कुछ युवकों की आपस में हो रही झड़प की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद दिनेश यादव अपने हम राहीयों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कुछ लड़के आपस में उलझे हुए थे वहीं पर एक बुजुर्ग अपने पोते के साथ साइकिल से मौजूद था पूछने पर उसने बताया कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ है इन लोगों का आपस का मसला है जिस पर लड़कों को डांट कर पुलिस ने हटा दिया बुजुर्ग भी अपने घर चला गया शाम लगभग 6:00 बजे बुजुर्ग राम मिलन का लड़का थाने पर आया और बताया कि हमारे पिता राम मिलन पुत्र महादेव निवासी चंदाभारी आज ग्रामीण बैंक से ₹20 हजार निकालकर घर जा रहे थे कि ऊ उचक्को ने उनके रूपों पर हाथ साफ कर दिया इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दिनेश ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत होती है क्योंकि अगर बुजुर्ग ग्रामीण बैंक से पैसा निकालें तो उनको बैंक से उत्तर तरफ 1 किलोमीटर पर चंदाभारी जाना चाहिए था ना कि 2 किलोमीटर दक्षिण नंदनगर जाने का क्या मतलब है।
₹20,000 की उचक्का गिरी का लगाया आरोप
In