मुहम्मदपुर /आजमगढ़, थाना गंभीरपुर राम प्रसाद बिंद के निर्देशन में सोमवार को गंभीरपुर चौकी प्रभारी शिव सागर यादव की देखरेख में शांति व्यवस्था ड्यूटी श्रावण सोमवार के अवसर पर क्षेत्र में मौजूद थे तथा एक व्यक्ति आपस में लड़ाई झगड़ा करके आया है बैठा है तथा पूछताछ किए जाने पर अपना नाम संदीप चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी दरिया दयालपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ बता रहा है संदीप चौहान की एक फोटो मिली जिसे प्रिंटआउट से प्रिंट किया गया प्रिंट की गई फोटो में संदीप चौहान कमर के दाहिने और एक देसी तमंचा खोजें हुए दिखाई दे रहा है तब गंभीरपुर तब कड़ाई से गंभीरपुर पुलिस ने पूछताछ की संदीप चौहान ने बताया कि तमंचा गांव से बाहर सड़क के किनारे झाड़ी में छुपा कर रखा हूं जिसे चलकर बरामद करा दूंगा इस बात पर विश्वास करके संदीप चौहान उपरोक्त उपरोक्त की निशानदेही पर ग्राम दयालपुर को जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के कुछ आगे एक छोटे से बबूल के पेड़ के नीचे झाड़ियों में एक सफेद प्लास्टिक में रखा सामान बरामद हुआ जिसमें एक तमंचा 303 बोर व एक जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद हुई पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए गलती की बार बार माफी मांग रहा है गंभीरपुर पुलिस ने उसकी चालान कर उसे जेल भेज दिया
थाना गंभीरपुर के अंतर्गत एक अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार।
In