डॉ.करुणाशील राहुल के द्वारा सम्यक बौद्ध विहार वारी में चलाया गया विशाल प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
126

आजमगढ़ के दीदारगंज क्षेत्र के सम्यक बौद्ध विहार एजुकेशनल समिति वारी में 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को धम्म देशना एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के कुछ कार्य कर्ता के नाम अध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार गौतम,उप कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम, मुकेश सिंह, डा, सी. एम भारती , राम बहादुर ,अभिषेक कुमार ,दिवाकर, सुमनलता बौद्ध उर्मिला बौद्ध, डॉ अमरनाथ प्रधान शैलेश कुमार ,विजय कुमार, इंद्रजीत भम बौद्ध, रामकिशन बौद्ध ,केसरी बौद्ध के साथ इस कार्यक्रम मे लगभग हजारों के भीड़ इकट्ठा हुई थी जिसमें डॉ करुणाशील राहुल भंते जी के द्वारा बहुत सारी ज्ञान की जानकारियाँ  बताई गई
पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In