भव्यता मे अव्वल आँवक का ग्राम सचिवालय का किया गया उदघाटन।

0
103

आजमगढ़/ ब्लाक मुहम्मदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आवंक का ग्राम सचिवालय भवन रविवार को जनता के लिए समर्पित हो गया। पंचायत भवन का उद्घाटन पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डा.कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने किया।बतादे कि नव निर्मित भवन की सुविधा पूरे जनपद मे एक अलग अंदाज मे है।एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिलेगी।

आवंक ग्राम के मुख्य मार्ग से सटे भू भाग मे नये ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया गया है।21लाख71हजार की लागत से बना सचिवालय भवन पूरे जिले मे अपनी सुविधाओं को लेकर नजीर बना है।डेढ वर्ष के समयावधि मे यह बन कर तैयार हुआ है।सचिवालय के बाबत ग्राम प्रधान जाहिद खा ने बताया कि इसमे सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।लेखपाल. ग्राम प्रधान. सेक्रेटरी के कक्ष अलग अलग है।बैठक कक्ष अलग है।सभी कमरो मे कुर्सियों के साथ ही ग्रामीणों को कागजात के लिए भी कही न जाना पडे कम्प्यूटर कक्ष भी इसी मे है।दीवारो पर रंगरोगन के साथ ही स्वच्छता और शासन की नीतियों को भी बखूबी दिया गया है।

ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की देखरेख मे बना सचिवालय अपनी सुविधा क़ो लेकर पूरे जिले मे नजीर बन गया है।रविवार को आयोजित उद्घाटन समारोह मे पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधान ने जिस पंचायत भवन  निर्माण किया है वह इतना खूबसूरत और  सुसज्जित है कि  पूरे प्रदेश में नजीर बना है।

खंड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने अपने संवोधन मे द्वय ने कहा कि इस पंचायत भवन मे ग्रामीणों को सभी सुविधाओं के साथ संवधित अधिकारी भी मौजूद मिलेगी उन्होंने ग्राम प्रधान जाहिद के भवन डिजाइन की प्रशंसा कर कहा भवन का निर्माण और सुविधा नजीर है।

इस अवसर पर समाजसेवी मो गालिब शेख, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र, राम प्रमोद श्रीवास्तव, प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव, अरविन्द यादव  उर्फ़ पिंटू, , राजेश चौहान, अरविंद यादव एडवोकेट, प्रमोद कुमार ,हवलदार यादव, शैलेश चौहान, गुलाब चंद गुप्ता, तबरेज अहमद, शमीम अहमद, अफजाल, डॉ सरवत आलम, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे

In